ठेकों पर पुलिस के डंडे से सोशल डिस्टेंस का पालन, बिना मास्क शराब लेेन आने वालों को भगाया

जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार करते रहे पल—पल की समीक्षा 
बोले पीने के शौकीन नंबर आ जाएंगा तो ​ले लेगे नहीं तो अपने घर चले जाएंगे 
मेरठ। शराब की दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में क्या खुली महानगरवासियों का भी सब्र का बांध टूट पड़ा। शराब के शौकीन महानगर से ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही जाकर लाइनों में लग गए। इस दौरान सड़क के किनारे और ग्रामीण कस्बों में शराब की दुकानों के खुलने से पहले ही कई किमी लंबी लाइनें लगी देखी गई। पुलिस सोशल डिस्टेंस का पालन करवाती नजर आई। वहीं पीने के शौकीन राजू ने कहा कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से शराब को हाथ नहीं ​लगाया। आज लाइन में लगे हैं । नंबर आएगा तो मिल जाएगी नहीं तो अपेन घर चले जाएंगे। 
लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले में 114 देशी, 47 विदेशी, 43 बीयर, 01 मॉडल शॉप मवाना, 01 भांग ठेका मवाना देहात क्षेत्र में खोल दिए गए। उन्होंने बताया कि अगर कोई दुकान वाला ओवर रेट पर शराब बेंचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारी आबकारी विभाग की टीम आज खुलने वाले सभी ठेकों पर नजर रखे हुए है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज मंगलवार को सब ठीक रहा तो कल यानी बुधवार को और दुकानों में और बढ़ोतरी हो सकती है। जिन दुकानों को खोला गया है वे देहात क्षेत्र की हैं। महानगर क्षेत्र की दुकानें अभी बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने के बाद किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पहले से तैयारी की जा चुकी थी। शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन हो इसके आदेश दिए  जा चुके थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की मदद ली गई। शराब की दुकानें खुलीं तो लोग इस कदर टूट पड़े जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका पैदा हो गई है। इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों दौराला, लावड, खरखौदा, सिवाल, सिसौली आदि क्षेत्रों  में शराब की दुकानों पर कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिली। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस दौरान शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पूरा ख्याल रखा जाए। हालांकि इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला और लोगों ने सरकारी आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। 
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जिस तरह केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया, उससे महामारी के प्रसार को वक्त रहते कम करने में काफी मदद मिली। कोरोना को लेकर भी लोगों में खौफ दिखाई दिया जिसके चलते वे ठेकों के पास भी छह फुट की दूरी पर खड़े दिखाई दिए।